श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में कालीपूजा आज
श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में कालीपूजा आज हजारीबार. विवेकानंद पथ पर स्थित श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में श्रीश्री काली पूजा रात्रि 10.56 बजे होगी. स्वामी अक्षयानंद ने कहा कि 11 नवंबर को संध्या आठ बजे प्रसाद वितरण होगा.13 नवंबर को स्वामी मुक्तानंद महाराज की 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रात: 10 बजे कंबल वितरण […]
श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में कालीपूजा आज हजारीबार. विवेकानंद पथ पर स्थित श्री रामकृष्ण शांति आश्रम में श्रीश्री काली पूजा रात्रि 10.56 बजे होगी. स्वामी अक्षयानंद ने कहा कि 11 नवंबर को संध्या आठ बजे प्रसाद वितरण होगा.13 नवंबर को स्वामी मुक्तानंद महाराज की 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रात: 10 बजे कंबल वितरण एवं 10.30 बजे रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. नारायण सेवा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.