महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी
महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी चतरा़ बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की अपार जीत पर चतरा जिला राजद ने लालू व नीतीश के साथ-साथ मतदाताओं को बधाई दी़ उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन में शामिल सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी अपने कर्तव्य को निभाया़ यही वजह है कि भाजपा को हार का सामना […]
महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी चतरा़ बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की अपार जीत पर चतरा जिला राजद ने लालू व नीतीश के साथ-साथ मतदाताओं को बधाई दी़ उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन में शामिल सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी अपने कर्तव्य को निभाया़ यही वजह है कि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. बाधाई देनेवालों में नंदकिशोर ठाकुर, विमल कुमार यादव, उमाशंकर यादव, विजय गोप, राजू कुमार अकेला, गोविंद गोप, मो रहुक अंसारी, कैलास पासवान, डॉ मुर्तूजा, शंभु प्रसाद यादव, रामदेव राम आदि के नाम शामिल है़ं