टेंपो पलटा, पांच घायल
टेंपो पलटा, पांच घायल हंटरगंज. थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया़ हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में कौलेश्वरी देवी, राजेश मंडल, समसतिया देवी, मो राज आलम व उपेंद्र भुईयां शामिल है़ं घायलों का प्राथमिक उपचार हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ […]
टेंपो पलटा, पांच घायल हंटरगंज. थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया़ हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में कौलेश्वरी देवी, राजेश मंडल, समसतिया देवी, मो राज आलम व उपेंद्र भुईयां शामिल है़ं घायलों का प्राथमिक उपचार हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ तीन को गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया़