शारदा स्कूल में बाल दिवस मनाया गया
शारदा स्कूल में बाल दिवस मनाया गया झुमरीतिलैया. मडुआटांड़ स्थित शारदा स्कूल में 14 नवंबर को अवकाश रहने के कारण सोमवार को बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी़ इस मौके पर करिश्मा एंड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया़ सीनियर ग्रुप […]
शारदा स्कूल में बाल दिवस मनाया गया झुमरीतिलैया. मडुआटांड़ स्थित शारदा स्कूल में 14 नवंबर को अवकाश रहने के कारण सोमवार को बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी़ इस मौके पर करिश्मा एंड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया़ सीनियर ग्रुप के सोनल, राज, उत्सव, करीना, रिया, रूपाली आदि ने मां तुझे सलाम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. प्राचार्या बबीता पांडेया ने बच्चों को चाचा नेहरू की जीवनी से अवगत कराया.