मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया
मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया फोटो : कुंदा -1 में अखिलेश प्रसाद यादव़ कुंदा ़ सिकीदाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद यादव ने सोमवार को मदारपुर, भौरुडीह, खपिया, सिकीदाग, लुकुइया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी़ गरीबों को उनका हक दिलाऊंगा़ फोटो : […]
मुखिया प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया फोटो : कुंदा -1 में अखिलेश प्रसाद यादव़ कुंदा ़ सिकीदाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद यादव ने सोमवार को मदारपुर, भौरुडीह, खपिया, सिकीदाग, लुकुइया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी़ गरीबों को उनका हक दिलाऊंगा़ फोटो : कुंदा 2 में, इमिलदा देवी़ कुंदा. मरगडा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इमिलदा देवी ने पंचायत के कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने पोटम, गारो, पिंजनी, गेंदरा, कुटील, मरगडा, एकता आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने कहा कि अगर जनता मौका देती है,तो क्षेत्र का समुचित विकास करूंगी़