अोके…वादों की बौछार, प्रत्याशी हो रहे हैं तैयारफोटो- ़ 1 प्रदीप कुमार सिंहकमीशनखोरी रोकेंगे : प्रदीपइटखोरी़ करनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों ने आशीर्वाद दिया, तो सेवक के रूप में काम करूंगा़ विकास योजनाओं में कमीशनखोरी समाप्त करेंगे़फोटो- ़ 2 अजय दांगीघर का बेटा हूं, दर्द समझता हूं : अजयइटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी अजय कुमार दांगी ने प्रखंड के कई गांवाें का भ्रमण कर जनसंपर्क किया़ मतदाताओं से मुलाकात कर अपने चुनाव चिह्न कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की़ अजय ने कहा कि घर का बेटा हूं, कभी बेइमान नहीं होऊंगा़फोटो- ़ 3 मंजू देवीसेवक की तरह काम करूंगी : मंजू देवी इटखोरी़ शहरजाम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने कई मुहल्लों का दौरा किया़ मतदाताओं से मुलाकात कर एक बार मौका देने की अपील की़ मंजू देवी को पंचायत के युवाओं का समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि सदा सेवक की तरह काम करूंगी़फोटो- ़ 4 सुर्यदेव दांगीकिसानों का दर्द बांटेंगे : सूर्यदेवइटखोरी़ जिप प्रत्याशी सूर्यदेव प्रसाद दांगी निराला ने एक दर्जन गांवों का भ्रमण किया़ मतदाताओं से मुलाकात कर एक बार मौका देने की अपील की़ कहा कि किसान का बेटा हूं, सभी के दर्द को समझता हूं. एक बार मौका दें. सभी का विकास करेंगे़ कोई उपेक्षित नहीं रहेगा : गुलाम रसूल इटखोरी़ जिप प्रत्याशी गुलाम रसूल ने प्रखंड का दौरा किया़ उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर वोट मांगा़ गुलाम रसूल ने कहा कि सबका विकास करेंगे. कोई उपेक्षित नहीं रहेगा़घर की बेटी हूं : ऋषिबाला इटखोरी़ नवादा पंचायत समिति प्रत्याशी ऋषिबाला ने कई गांवाें का भ्रमण किया़ उन्होंने कहा कि पांच साल में हमने विकास कराया़ वह सभी के सामने है. विकास के नाम पर वोट देने की अपील की. ऋषिबाला ने कहा कि घर की बेटी हूं. अपनत्व को समझती हूं.बिचौलियों पर रोक लगाऊंगी : रूपा सिंह इटखोरी़ नवादा की मुखिया प्रत्याशी रूपा सिंह ने अपने लिए वोट मांगा़ रूपा ने कहा कि लोगों ने एक बार मौका दिया, तो नवादा का संपूर्ण विकास करूंगी़ बिचौलिया प्रथा को समाप्त करूंगी़खेतों तक पानी पहुंचायेंगे : दीपक इटखोरी़ जिप प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने कई गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने मतदाओं से मुलाकात कर एक बार मौका देने की अपील की़ कहा कि हर युवा को रोजगार खेतों में पानी तथा महिलाओं को अधिकार दिलायेंगे़गरीबों का दर्द समझता हूं : भरत इटखोरी़ जिप प्रत्याशी भरत साव ने दर्जन गांवों का दौरा किया़ उन्होंने एक बार मौका देने की अपील की़ कहा कि- गरीब का बेटा हूं, गरीबों के दर्द को समझता हूं. पांच साल तक सुख- दुख में शामिल होता रहा हूंसभी को साथ लेकर चलेंगे : परमेश्वर इटखोरी़ जिला परिषद प्रत्याशी परमेश्वर दांगी ने सोमवार को कई गावों का दौरा किया़ उन्होंने एक बार मौका देने की अपील की़ कहा कि सभी को साथ लेकर चलूंगा़स्मृति कुमार ने वोट मांगे इटखोरी़ परसौनी पंचायत के मुखया प्रत्याशी स्मृति कुमार सिंह ने सोमवार को कई गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़पंचायत का विकास करेंगे : राधा मयूरहंड. विभिन्न पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया़ पेटादरी पंचायत की प्रत्याशी राधा देवी गांवों का दौरा किया़ अपने लिए वोट मांगा. कहा कि पंचायत का पूर्ण विकास करूंगी .सभी को साथ लेकर चलेंगे : गुंजा मयूरहंड़़ जिप प्रत्याशी गुंजा देवी प्रखंड के एक दर्जन गांवों का दौरा किया़ उन्हाेंने मतदाताओं से मुलाकात कर वोट मांगा़ गुंजा देवी ने कहा कि सभी समुदाय को साथ लेकर चलूंगी़
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके…वादों की बौछार, प्रत्याशी हो रहे हैं तैयार
अोके…वादों की बौछार, प्रत्याशी हो रहे हैं तैयारफोटो- ़ 1 प्रदीप कुमार सिंहकमीशनखोरी रोकेंगे : प्रदीपइटखोरी़ करनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा़ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों ने आशीर्वाद दिया, तो सेवक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement