शक्षिा की गुणवता में सुधार लाऊंगा : राम प्रवेश

शिक्षा की गुणवता में सुधार लाऊंगा : राम प्रवेश 10 बीकेटी 2 में- रामप्रवेश सावबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र 8 के उम्मीदवार रामप्रवेश साव ने क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. रामप्रवेश ने प्रखंड के बरकनगांगो, छुतहरी कटिया, जतघघरा, चुगलामो,घसकोडीह, तुर्कबाद गांव में मतदाताओं से मिल कर अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि जिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:05 PM

शिक्षा की गुणवता में सुधार लाऊंगा : राम प्रवेश 10 बीकेटी 2 में- रामप्रवेश सावबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र 8 के उम्मीदवार रामप्रवेश साव ने क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. रामप्रवेश ने प्रखंड के बरकनगांगो, छुतहरी कटिया, जतघघरा, चुगलामो,घसकोडीह, तुर्कबाद गांव में मतदाताओं से मिल कर अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि जिप क्षेत्र में बिजली, सड़क एवं शिक्षा की गुणवता में सुधार लाना प्राथमिकता होगी. रामप्रवेश ने कहा कि क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर मुझे सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मेरी जीत जनता की जीत होगी.

Next Article

Exit mobile version