एक मुखिया व नौ वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द
एक मुखिया व नौ वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द बरकट्ठा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बरकट्ठा प्रखंड से एक मुखिया तथा नौ वार्ड सदस्य का नामाकंन रद्द हुआ है. जबकि 76 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी ने बताया कि गैडा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सीता देवी का नामाकंन रद्द किया […]
एक मुखिया व नौ वार्ड सदस्य का नामांकन रद्द बरकट्ठा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बरकट्ठा प्रखंड से एक मुखिया तथा नौ वार्ड सदस्य का नामाकंन रद्द हुआ है. जबकि 76 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी ने बताया कि गैडा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सीता देवी का नामाकंन रद्द किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने स्क्रूटनी के बाद बताया कि आठ पंचायत के नौ वार्ड सदस्यों का नामाकंन रद्द किया गया है. इसमें कपका पंचायत के वार्ड 5 से सरिता देवी, सलैया पंचायत के वार्ड 5 से गुड़िया देवी, वार्ड 11 से राजू मंडल, चेचकप्पी के वार्ड 11 से महादेव साव, गोरहर के वार्ड 4 से राधा देवी, बेलकप्पी के वार्ड 2 से सविता देवी, गैडा के वार्ड 9 से प्रयाग मिर्धा, बेडोकला के वार्ड 13 से कविता कुमारी तथा तुइयो के वार्ड 12 से लोकनाथ राणा का नामाकंन रद्द हुआ है. गोरहर पंचायत के वार्ड 4 से एक मात्र उम्मीदवार राधा देवी का नामांकन रद्द होने से वहां फिर से नामांकन कराया जायेगा. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 76 वार्ड सदस्य पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार के नामाकंन करने से उन्हें निर्विरोध चुना गया है.