खरीदारों से पटा बाजार

खरीदारों से पटा बाजार फोटो : मिट्टी का दीया बेचता बच्चा 9 सीएच 13 में, पटाखे व मूर्ति की खरीदारी करते लोग 14, 15 में प्रतिनिधि, चतरादीपावली को लेकर चारों ओर हर्ष व उत्साह का माहौल है़ सोमवार को सुबह से देर शाम तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा़ लोगों ने दीपावली को लेकर खूब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:21 PM

खरीदारों से पटा बाजार फोटो : मिट्टी का दीया बेचता बच्चा 9 सीएच 13 में, पटाखे व मूर्ति की खरीदारी करते लोग 14, 15 में प्रतिनिधि, चतरादीपावली को लेकर चारों ओर हर्ष व उत्साह का माहौल है़ सोमवार को सुबह से देर शाम तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा़ लोगों ने दीपावली को लेकर खूब खरीदारी की़ शहर में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, मिट्टी के दीये, चायनीज दीये, पटाखा, लाइट आदि की दुकानें सज गयी है़ं शहर में मिठाई की दुकानें भी सज गयी हैं.गोशाला परिसर स्थित गोरस मिष्टान भंडार के मालिक राजू कुमार ने बताया कि मेरे याहां मिठाई के कई वेराइटी उपलब्ध है. दूसरी ओर से दीपावली को लेकर घरों का रंग-रोगन कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है़ दीपावली को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है़ बुधवार की शाम घरों व दुकानों में विधि-विधान से गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जायेगी़ श्रद्धालु सुख, शांति, लक्ष्मी व समृद्धि की प्राप्ति की कामना करेंगे़

Next Article

Exit mobile version