प्रतापपुर से 171 लोगों ने नामांकन किया
प्रतापपुर से 171 लोगों ने नामांकन कियाफोटो : मुखिया के लिए नामांकन करते प्रत्याशी, प्रतापपुर 1 में. प्रतापपुर. प्रखंड में मंगलवार को 171 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ मुखिया के लिए 18 व वार्ड सदस्य के लिए 153 लोगों ने परचा भरा़ मुखिया के लिए प्रतापपुर से ललिता देवी, जोगियारा से रोहानी देवी, सिजुआ से […]
प्रतापपुर से 171 लोगों ने नामांकन कियाफोटो : मुखिया के लिए नामांकन करते प्रत्याशी, प्रतापपुर 1 में. प्रतापपुर. प्रखंड में मंगलवार को 171 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ मुखिया के लिए 18 व वार्ड सदस्य के लिए 153 लोगों ने परचा भरा़ मुखिया के लिए प्रतापपुर से ललिता देवी, जोगियारा से रोहानी देवी, सिजुआ से शारदा देवी, सावित्री देवी, बभने से मनतोष कुमार रवि, सिदकी से कमली देवी, हुमाजांग से नूरजहां खातून, घोरीघाट से अकबर हुसैन, गजवा से श्रवण यादव, रामपुर से कासिफ रजा, बरुरा से नसीमा देवी, मिहनत खातून, डुमरवार से लहसन दास, नरेश राम व तदारथ बैठा, एघारा से महादेवी, बुनु देवी व मालती देवी ने नामांकन किया़