ग्रिजली विद्यालय में बाल दिवस सह मेला का आयोजनबच्चों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया 10कोडपी1खेल का आनंद लेते बच्चे व पकवान खाते बच्चे.प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में बाल दिवस सह मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डाॅ साजी मैथ्यू ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा. मेले में लजीज व्यंजन के कई स्टॉल छात्रों की ओर से लगाये गये थे. खेल-कूद के स्टॉल में रितेश, सुमन व श्यान का ब्रेन ट्रेजर, चंदन, यशराज व अभिनंदन का गेम रिंग, मुन्ना, अमित व अंकित का पिरामिड बॉटल, सौरभ, रोहित, व राहुल का ट्राइ योर लक रोशन, सुधीर व शुभम का हिट द टार्गेट, शुभम, जतीन व अनुज का हॉकी पोलो का छात्रों ने जम कर लुत्फ उठाया. छात्र डीजे साउंड पर भी थिरकते नजर आये़ मौके पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, ग्रिजली एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, ग्रिजली बीएड काॅलेज के शिक्षक, बचपन प्ले स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद थे़ कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रशासक असरफ खान, सुधांशु कुमार, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, सीइओ प्रकाश गुप्ता, शिक्षक संजीव कुमार जायसवाल, विजय कुमार, कामरान खान, नरेश चंद्र महतो, निकास रजवार, यमुना प्रसाद सिंह, रविदत्त पांडेय, कुमोद झा, मनोज सिन्हा, सीके सिन्हा, शैलेश कुमार पांडेय, राजीव रंजन कौशिक,आदि ने अहम भूमिका निभायी़
Advertisement
ग्रिजली वद्यिालय में बाल दिवस सह मेला का आयोजन
ग्रिजली विद्यालय में बाल दिवस सह मेला का आयोजनबच्चों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया 10कोडपी1खेल का आनंद लेते बच्चे व पकवान खाते बच्चे.प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में बाल दिवस सह मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डाॅ साजी मैथ्यू ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement