बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली

बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली10कोडपी18आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली के साथ बच्चे.10कोडपी19एसवीसीपीएस में रंगोली के साथ बच्चे.कोडरमा. लाराबाद स्थित आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनायी. साथ ही पटाखे छोड़े. स्कूल के निदेशक रामदेव मोदी ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:58 PM

बच्चों ने बनायी आकर्षक रंगोली10कोडपी18आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली के साथ बच्चे.10कोडपी19एसवीसीपीएस में रंगोली के साथ बच्चे.कोडरमा. लाराबाद स्थित आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनायी. साथ ही पटाखे छोड़े. स्कूल के निदेशक रामदेव मोदी ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए इसके महत्व की जानकारी दी. मौके पर प्रधानाध्यापक विक्रम कुमार, मिलन चटर्जी, सलोनी जैन, दीक्षा सिंह, सोनम सिंह, सतीश वर्णवाल, सचिन, अंजली, रिया, निशा, धीरेंद्र सिन्हा, नेहा सिन्हा, राजेश सिन्हा, रीता मिश्रा, चंचल मिश्रा आदि मौजूद थे. वहीं चाराडीह स्थित स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह में भी दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनायी. निदेशक अनिल कुमार व प्राचार्य निरज सिंह ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इधर गांधी स्कूल रोड स्थित आदर्श विद्यालय में भी रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य धानेश्वर शर्मा ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला. मौैके पर चंद्रमोहिनी शर्मा, शीतल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोहन आदि मौजूद थे. वहीं इंदरवा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. निदेशक राजकुमार यादव ने दीपावली की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version