डीवीसी अफसर के घर लाखों की चोरी

डीवीसी अफसर के घर लाखों की चोरी 50 हजार नकद व दो लाख के आभूषण ले गये चाेर- डीवीसी के एडिशनल चेयरमैन (एचआर) प्रभात कुमार सहाय रांची गये थे- जादो बाबू चौक स्थित घर में नहीं था काेई10हैज27में- डीवीसी के एडिशनल चेयरमैन प्रभात कुमार सहाय के घर टूटे आलमीरा व बिखरा सामानप्रतिनिधि, हजारीबाग डीवीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:58 PM

डीवीसी अफसर के घर लाखों की चोरी 50 हजार नकद व दो लाख के आभूषण ले गये चाेर- डीवीसी के एडिशनल चेयरमैन (एचआर) प्रभात कुमार सहाय रांची गये थे- जादो बाबू चौक स्थित घर में नहीं था काेई10हैज27में- डीवीसी के एडिशनल चेयरमैन प्रभात कुमार सहाय के घर टूटे आलमीरा व बिखरा सामानप्रतिनिधि, हजारीबाग डीवीसी के एडिशनल चेयरमैन (एचआर) प्रभात कुमार सहाय के घर लाखों रुपये की चोरी हुई है. श्री सहाय अपने परिवार सहित जादो बाबू चौक स्थित घर बंद कर रांची गये हुए थे. चोर उनके घर से 50 हजार नकद व दो लाख रुपये से अधिक के आभूषण ले गये. आलमीरा व सेल्फ तोड़ कर सामानों की चोरी की गयी . अपराधी दीवार फांद कर आवास परिसर में घुसे. फिर घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ दिया. घर में किसी सदस्य के नहीं होने के कारण चोरों ने आसानी से घटना काे अंजाम दिया. चाेरी की जानकारी मिलते ही मकान मालिक हजारीबाग पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी. सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह पहुंचे. लोगों से पूछताछ की. इस सिलसिले में पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी की.

Next Article

Exit mobile version