संत जेवियर्स की इसमा जफर प्रथम
हजारीबाग : संत जेवियर्स की 10वीं कक्षा की छात्रा इसमा जफर ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता संत जेवियर्स स्कूल में फादर पी हास्किंग की स्मृति में की गयी. इसका आयोजन सीबीएसइ स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. इसमें जिले भर के 12 स्कूलों के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. […]
हजारीबाग : संत जेवियर्स की 10वीं कक्षा की छात्रा इसमा जफर ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता संत जेवियर्स स्कूल में फादर पी हास्किंग की स्मृति में की गयी.
इसका आयोजन सीबीएसइ स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. इसमें जिले भर के 12 स्कूलों के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमा जफर इसके पूर्व उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त की थी. प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने इसमा जफर को उसकी सफलता पर शुभकामना दी है.