बिरहोर टोला में पेंसिल, बस्किुट व मिठाई वितरित
बिरहोर टोला में पेंसिल, बिस्कुट व मिठाई वितरित हजारीबाग.आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने ढेंगुरा गांव के बिरहोर टोला में बच्चों के बीच पेंसिल,बिस्कुट एवं मिठाई का वितरण किया. वितरण कार्य में डुंगरमल जैन, विकास, संतोष, सूरज, रोमा, निर्मला, ललिता, परमेश्वर, मनोहन, प्रमोद, राजेंद्र, भीष्म, उपेंद्र, राजकुमार, योगेंद्र, रूकमणि, शिवानी समेत संस्था के कई सदस्य […]
बिरहोर टोला में पेंसिल, बिस्कुट व मिठाई वितरित हजारीबाग.आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने ढेंगुरा गांव के बिरहोर टोला में बच्चों के बीच पेंसिल,बिस्कुट एवं मिठाई का वितरण किया. वितरण कार्य में डुंगरमल जैन, विकास, संतोष, सूरज, रोमा, निर्मला, ललिता, परमेश्वर, मनोहन, प्रमोद, राजेंद्र, भीष्म, उपेंद्र, राजकुमार, योगेंद्र, रूकमणि, शिवानी समेत संस्था के कई सदस्य शामिल थे. संस्था अभावग्रस्त क्षेत्रों में जा कर लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम कर रही है.