10 मुखिया व 14 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया

10 मुखिया व 14 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया बरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नाम वापसी के अंतिम दिन 10 मुखिया तथा 14 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया. विभिन्न पंचायत से 91 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी ने बताया की गुरुवार को 10 मुखिया प्रत्याशी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:24 PM

10 मुखिया व 14 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया बरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नाम वापसी के अंतिम दिन 10 मुखिया तथा 14 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया. विभिन्न पंचायत से 91 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी ने बताया की गुरुवार को 10 मुखिया प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. इसमें चुगलामो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीनाक्षी चौधरी,गैडा से सावित्री देवी,सलैया रीतलाल प्रसाद, अरुण कुमार एवं संतोष कुमार देव, कोनहराखुर्द से अमीन अंसारी एवं इसराफील आलम, बरकट्ठा उत्तरी से शीला देवी, शीलाडीह से जैरुणा खातून,गोरहर से प्रयाग कोल का नाम शामिल है.