पिकअप वैन से लूटपाट, गिरफ्तार
पिकअप वैन से लूटपाट, गिरफ्तार हजारीबाग. भागलपुर से लौट रहे पिकअप वैन के चालक से खान रोड खिरगांव के निकट लूटपाट हुई. चालक से रुपये और मोबाइल छीन लिया. लूटपाट के आरोप में खिरगांव माली टोला के फैजल खान को बड़ा बाजार टीओपी ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गये रुपये […]
पिकअप वैन से लूटपाट, गिरफ्तार हजारीबाग. भागलपुर से लौट रहे पिकअप वैन के चालक से खान रोड खिरगांव के निकट लूटपाट हुई. चालक से रुपये और मोबाइल छीन लिया. लूटपाट के आरोप में खिरगांव माली टोला के फैजल खान को बड़ा बाजार टीओपी ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गये रुपये और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि 11 नवंबर को शाम 7.30 बजे वाहन में लूटपाट की गयी. जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गयी. जिसमें आरोपी फैजल पकड़ा गया.