जेटेट सफल पारा शक्षिकों ने लौटाया प्रमाण पत्र

जेटेट सफल पारा शिक्षकों ने लौटाया प्रमाण पत्र फोटो – 12 कोडपी 6प्रमाण पत्र वापस करते पारा शिक्षक कोडरमा. प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में विभाग द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में जेटेट पारा शिक्षकों ने डीएसइ कोडरमा को अपना प्रमाण पत्र लौटा दिया. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के कोडरमा जिलाध्यक्ष विजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

जेटेट सफल पारा शिक्षकों ने लौटाया प्रमाण पत्र फोटो – 12 कोडपी 6प्रमाण पत्र वापस करते पारा शिक्षक कोडरमा. प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में विभाग द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में जेटेट पारा शिक्षकों ने डीएसइ कोडरमा को अपना प्रमाण पत्र लौटा दिया. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के कोडरमा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया कि गलत नियमावली के कारण योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित तथा अयोग्य अभ्यर्थी लाभान्वित हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर फरजी प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया है. मौके पर मनोज राणा, राम सागर राणा, खूबलाल यादव, रमेश यादव, हरि पंडित, जगदीश पासवान, मुकेश शर्मा, सुखदेव रविदास, वासुदेव रजक आदि थे़

Next Article

Exit mobile version