आर आनंद मेमोरियल स्कूल का उदघाटन
आर आनंद मेमोरियल स्कूल का उदघाटन 12 हैज 11 मंे संबोधित करते विधायक मनीष जायसवाल व अन्यहजारीबाग. हजारीबाग रोला में आर आनंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उदघाटन कोडरमा सांसद रवींद्र राय, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. रवींद्र राय ने कहा कि हजारीबाग एजुकेशनल हब है. ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल खुलने से यहां के […]
आर आनंद मेमोरियल स्कूल का उदघाटन 12 हैज 11 मंे संबोधित करते विधायक मनीष जायसवाल व अन्यहजारीबाग. हजारीबाग रोला में आर आनंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उदघाटन कोडरमा सांसद रवींद्र राय, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. रवींद्र राय ने कहा कि हजारीबाग एजुकेशनल हब है. ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल खुलने से यहां के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उसे सही मार्गदर्शन देने का काम यह स्कूल करेगा. निदेशक दिलीप कुमार राय ने कहा कि विद्यालय नर्सरी से नवम तक संचालित होगा. अंग्रेजी माध्यम से पढ़ायी होगी. नि:शुल्क कंप्यूटर क्लासेस की सुविधा दी जा रही है. बच्चों को पढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम बनायी गयी है. छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है. मौके पर नुनूलाल राम, सावरमल अग्रवाल, दिनेश प्रसाद, अनेश्वर प्रसाद, रामप्रसाद,जेपी जैन, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे.