मौका दें, वश्विास पर खरा उतरूंगी : बीना
मौका दें, विश्वास पर खरा उतरूंगी : बीना फोटो- 12 सीएच 1 में बीना कुमार भोक्ता चतरा़ चतरा भाग छह की जिला परिषद प्रत्याशी बीना कुमारी भोक्ता ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता अगर मौका देती है, तो उनके विश्वास […]
मौका दें, विश्वास पर खरा उतरूंगी : बीना फोटो- 12 सीएच 1 में बीना कुमार भोक्ता चतरा़ चतरा भाग छह की जिला परिषद प्रत्याशी बीना कुमारी भोक्ता ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता अगर मौका देती है, तो उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता होगी़ बिजली, पानी, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी आदि समस्या को दूर करूंगी़ जनसंपर्क अभियान में बीना के ससुर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल थे़