क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी : रीतिका
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी : रीतिका फोटो- सिमरिया 1 में रितिका सिंहसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रीतिका सिंह ने बगरा, सेरनदाग, लुतीडीह, गोढ़ाई, खपिया, कुटी, रंगनिया, सलगी, जबड़ा, कसारी, नवादा, लोहसिंगना, भगवानपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने […]
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी : रीतिका फोटो- सिमरिया 1 में रितिका सिंहसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रीतिका सिंह ने बगरा, सेरनदाग, लुतीडीह, गोढ़ाई, खपिया, कुटी, रंगनिया, सलगी, जबड़ा, कसारी, नवादा, लोहसिंगना, भगवानपुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जनता मौका देती है, तो क्षेत्र से बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करूंगी़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी़