जमीन विवाद में मारपीट, कई घायल

जमीन विवाद में मारपीट, कई घायल फोटो : घायल लोग, 12 सीएच 16 से 19 तक़ चतरा. डहुरी गांव में गुुरुवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ घायलों में एक गुट के मुकेश यादव, राजकुमार व मंजू देवी व दूसरे गुट की गंगिया देवी, धनेश्वरी देवी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:41 PM

जमीन विवाद में मारपीट, कई घायल फोटो : घायल लोग, 12 सीएच 16 से 19 तक़ चतरा. डहुरी गांव में गुुरुवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ घायलों में एक गुट के मुकेश यादव, राजकुमार व मंजू देवी व दूसरे गुट की गंगिया देवी, धनेश्वरी देवी आदि शामिल है़ं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ इस संबंध में दोनों ओर से सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी़