सतीश को मिला प्रथम स्थान
सतीश को मिला प्रथम स्थान 14 कोडपी 22. सम्मान लेते सतीश.कोडरमा. 14वीं राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में कोडरमा के सतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड राज्य योग संघ द्वारा जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता में वेटरन ग्रुप (35 वर्ष) से ऊपर की स्पर्धा में सतीश ने धनबाद के योग खिलाड़ी को फाइनल […]
सतीश को मिला प्रथम स्थान 14 कोडपी 22. सम्मान लेते सतीश.कोडरमा. 14वीं राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में कोडरमा के सतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड राज्य योग संघ द्वारा जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता में वेटरन ग्रुप (35 वर्ष) से ऊपर की स्पर्धा में सतीश ने धनबाद के योग खिलाड़ी को फाइनल राउंड में हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सतीश फिलहाल दिगंबर जैन विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है और योग प्रशिक्षक आकाश सेठ से योग की ट्रेनिंग ले रहे है. चयन के बाद सतीश कर्नाटक में होनेवाली 40वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता (10 से 14 जनवरी) में भाग लेंगे. सतीश की सफलता पर जिला योग संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, श्री दिगंबर जैन विद्यालय के प्राचार्य ध्रुव देव झा, खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव, जिला योग संघ के सचिव आकाश सेठ ने बधाई दी है.