प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान 12 कोडपी 4. मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी.12 कोडपी 24. मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव.मरकच्चो. प्रखंड के देवीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव के चुनाव कार्यालय का उदघाटन समाजसेवी राममूर्ति सिंह ने किया. मौके पर प्रत्याशी महेंद्र साव ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वे चुनाव मैदान में है. […]
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान 12 कोडपी 4. मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी.12 कोडपी 24. मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव.मरकच्चो. प्रखंड के देवीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव के चुनाव कार्यालय का उदघाटन समाजसेवी राममूर्ति सिंह ने किया. मौके पर प्रत्याशी महेंद्र साव ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वे चुनाव मैदान में है. सभी गरीबों को कार्ड, इंदिरा आवास व पेंशन योजना से जोड़ने का उनका लक्ष्य है. सोनी ने अपने पक्ष में मांगा वोट: मरकच्चो प्रखंड के पुरनानगर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी सोनी देवी ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि पंचायत के चहुंमुखी विकास व गरीबों की भलाई के लिए काम करेगी. जिप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क: मरकच्चो भाग संख्या 11 से जिप सदस्य पद के उम्मीदवार बेदू साव ने गुरुवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय व क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर काम करेंगे. मतदान करने की अपील: मरकच्चो के बच्छेडीह पंचायत से पंसस प्रत्याशी अन्नु कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ विंडोमोह, कुशमई, भीमेडीह का दौरा कर घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. पंचायत का विकास प्राथमिकता: रामधनडोमचांच. जिप सदस्य पद के उम्मीदवार रामधन यादव ने गुरुवार को क्षेत्र के सिंग्लोडीह, बगड़ो, बगरीडीह, खरखार, नवलशाही, मसमोहना, असनाबाद, पांडेयटोला आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेे है और आगे भी रहेंगे. उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इधर, तेतरियाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुभद्रा देवी ने बंगाय, काराखूट में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता होगी.