ओके- बैनर-पोस्टर से पटे प्रखंड के कई चौक
ओके- बैनर-पोस्टर से पटे प्रखंड के कई चौकपत्थलगड्डा 2 में पोस्टर से पटा डमौल चौकपत्थलगड्डा़ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है़ मुखिया, जिला परिषद, पंसस व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी बैनर पोस्टर लगा कर चुनावी माहौल को गरम कर दिया है़ चारों ओर पोस्टर ही पोस्टर दिख रहा है. […]
ओके- बैनर-पोस्टर से पटे प्रखंड के कई चौकपत्थलगड्डा 2 में पोस्टर से पटा डमौल चौकपत्थलगड्डा़ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है़ मुखिया, जिला परिषद, पंसस व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी बैनर पोस्टर लगा कर चुनावी माहौल को गरम कर दिया है़ चारों ओर पोस्टर ही पोस्टर दिख रहा है. चौक चौराहों पर पोस्टर व बैनर लगाये गये है़ प्रचार वाहन भी गांव-गांव घूमने लगे हैं. वहीं प्रत्याशी डोर टू डोर पहुंचने लगे है. हालांकि मतदाता सभी प्रत्याशियों को खुश करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे है. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगार, सिंचाई जैसी समस्या को दूर करने का वायदा भी कर रहे है. प्रखंड के नावाडीह, डमौल, चौथा, बेलहर, सुभाष चौक, तेतरिया, लेंबोईया, बरवाडीह, सिंघानी आदि चौक पर सभी प्रत्याशियों का पोस्टर लगाया गया है़ जिप प्रत्याशी सुनीता देवी, अनिता देवी, नीशू मेहता व नेहा शुक्ला का प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर चुनावी माहौल को गरम कर दिया है़