हजारीबाग से भटक कर बच्चे तोपचांची पहुंचे
तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कांडेडीह मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम दो बच्चे सूरज कुमार सिंह(7) और छोटी कुमारी सिंह(5) रास्ता भटक कर चले आये. ग्रामीणों ने बच्चों को मोड़ के समीप अकेले घूमते देखा ग्रामीणों ने बच्चों से पूछताछ की. दोनों ने अपने नाम के अलावा पिता का […]
तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कांडेडीह मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम दो बच्चे सूरज कुमार सिंह(7) और छोटी कुमारी सिंह(5) रास्ता भटक कर चले आये. ग्रामीणों ने बच्चों को मोड़ के समीप अकेले घूमते देखा ग्रामीणों ने बच्चों से पूछताछ की.
दोनों ने अपने नाम के अलावा पिता का नाम देवेंद्र सिंह तथा हजारीबाग के रहने वाले हैं, इतना ही बता पाये. समाजसेवी अकबर अंसारी दोनों बच्चों को लेकर तोपचांची थाना पहुंचा दिया़ पुलिस ने दोनों बच्चों को गुरुवार सुबह चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को सुपुर्द कर दिया. पुलिस लगातार हजारीबाग जिले के थानों से बच्चों की गुमशुदगी का पता लगा रही है़