शिकायत का मौका नहीं दूंगी : मंजू देवी
शिकायत का मौका नहीं दूंगी : मंजू देवी इटखोरी. शहरजाम की मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने लोगों से एक बार मौका देने की अपील की. मंजू देवी ने कहा कि शिकायत का मौका कभी नहीं दूंगी.गरीबों का दर्द समझता हूं : भरत साव इटखोरी. जिला परिषद […]
शिकायत का मौका नहीं दूंगी : मंजू देवी इटखोरी. शहरजाम की मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा़ उन्होंने लोगों से एक बार मौका देने की अपील की. मंजू देवी ने कहा कि शिकायत का मौका कभी नहीं दूंगी.गरीबों का दर्द समझता हूं : भरत साव इटखोरी. जिला परिषद प्रत्याशी भरत साव ने गंवों का भ्रमण किया. मतदाताअों से मुलाकात कर एक बार मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा हूं. गरीबों का दर्द समझता हूं.परमेश्वर दांगी ने दौरा कियाइटखोरी. जिला परिषद प्रत्याशी परमेश्वर दांगी ने शुक्रवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने लोगों से एक बार मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी का विकास करेंगे.