चनारो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी : सीता
चनारो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी : सीता चुरचू. चनारो पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी सीता देवी पति युगेश्वर महतो ने शुक्रवार को गोबरदाहा, सिघनिया, चनारो, चीचीकला, पारबांध, कानाबांध में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जीती तो चनारो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. मतदाताओं के विश्वास को टूटने नहीं […]
चनारो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी : सीता चुरचू. चनारो पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी सीता देवी पति युगेश्वर महतो ने शुक्रवार को गोबरदाहा, सिघनिया, चनारो, चीचीकला, पारबांध, कानाबांध में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जीती तो चनारो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. मतदाताओं के विश्वास को टूटने नहीं दूंगी. बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है. जनसंपर्क में सुशीला देवी, बासमती देवी, मंजू देवी, पुना देवी, ललन कुमार, विकास टुडू, राजू राम, शिबू टुडू आदि शामिल थे.