प्रेम मेहता ने मांगा वोट
प्रेम मेहता ने मांगा वोट13 इचाक 01 में- मुखिया प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहताइचाक. बरियठ पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहता ने अपने समर्थकों के साथ भुसाई, चंदवारा एवं पारटांड़ गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगा. कहा कि पंचायत का विकास करने के लिए एक मौका दें. गरीबों का उत्थान एवं सभी को […]
प्रेम मेहता ने मांगा वोट13 इचाक 01 में- मुखिया प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहताइचाक. बरियठ पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहता ने अपने समर्थकों के साथ भुसाई, चंदवारा एवं पारटांड़ गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगा. कहा कि पंचायत का विकास करने के लिए एक मौका दें. गरीबों का उत्थान एवं सभी को साथ लेकर चलूंगा. जनसंपर्क में लाल मोहन प्रसाद मेहता, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, सतु सिंह, विक्रम सिंह, हरिहर महतो, तिलक महतो, हरिनारायण महतो, अमृत महतो, परमेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.