शिलाडीह का सर्वांगीण विकास करूंगा : सुनील
शिलाडीह का सर्वांगीण विकास करूंगा : सुनील 13 बीकेटी 3 में- मुखिया उम्मीदवार सुनील पांडेयबरकट्ठा. शिलाडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुनील पांडेय ने क्षेत्र का भ्रमण किया. सुनील ने डोंडहरा, लगनवा, लेंबुआ, जमुआ ग्राम का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से मिल कर एक बार समर्थन देने की अपील की. कहा […]
शिलाडीह का सर्वांगीण विकास करूंगा : सुनील 13 बीकेटी 3 में- मुखिया उम्मीदवार सुनील पांडेयबरकट्ठा. शिलाडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुनील पांडेय ने क्षेत्र का भ्रमण किया. सुनील ने डोंडहरा, लगनवा, लेंबुआ, जमुआ ग्राम का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से मिल कर एक बार समर्थन देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास और गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं.