नर्विरिोध चुनी जायेगी सलगा की निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी
निर्विरोध चुनी जायेगी सलगा की निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी 13केरेडारी1में- निवर्तमान सलगा मुखिया पार्वती देवीकेरेडारी. केरेडारी प्रखंड के सलगा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी निर्विरोध मुखिया चुनी जायेंगी. निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी सलगा पंचायत से अकेले मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा भरी है. निर्विरोध होने पर निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि […]
निर्विरोध चुनी जायेगी सलगा की निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी 13केरेडारी1में- निवर्तमान सलगा मुखिया पार्वती देवीकेरेडारी. केरेडारी प्रखंड के सलगा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी निर्विरोध मुखिया चुनी जायेंगी. निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी सलगा पंचायत से अकेले मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा भरी है. निर्विरोध होने पर निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी ने कहा कि हमने अपने कार्य काल में निष्पक्ष होकर काम किया. जो भी विकास की राशि मिली उससे हमने गांव का विकास किया. हमने सब का साथ दिया. सलगा वासियों ने हमें एक मौका और दिया है. हम उनके सपनों को साकार करेंगे. गांव व समाज का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी. अपने वादों पर खरा उतरेंगे. मुखिया के अलावे पंचायत के कई वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने जायेंगे.