उम्मीदवारों को आज मिलेगा चुनाव चह्नि
उम्मीदवारों को आज मिलेगा चुनाव चिह्न बरही़ त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के उम्मीदवारों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे़ इस संबंध में बरही अनुमंडल अधिकारी शब्बीर अहमद ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बरही, चौपारण, बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की कार्यवाही शुरू कर दी […]
उम्मीदवारों को आज मिलेगा चुनाव चिह्न बरही़ त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के उम्मीदवारों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे़ इस संबंध में बरही अनुमंडल अधिकारी शब्बीर अहमद ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बरही, चौपारण, बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी़ चुनाव चिह्न विधिमान्य उम्मीदवारों की सूची के क्रम के अनुसार दिये जायेंगे़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में चुनाव चिह्न आवंटन की व्यवस्था की गयी है़ बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद व वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से होगी़ मुखिया के उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न आवंटन बरही पूर्वी पंचायत भवन में होगा़ वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए टाउन हाल में व्यवस्था की गयी है़ ®किसे मिलेगा जोड़ा चप्पल- पंचायत समिति सदस्यों के लिए जो चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गये हैं उनमें एक चुनाव चिन्ह जोड़ा चप्पल भी है़ जोड़ा चप्पल चुनाव चिन्ह को लेकर आम मतदाताओं में चरचा चल रही है़ पहली बार इस तरह का चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाने वाला है़ उधर पंचायत समिति के कुछ उम्मीदवार जोड़ा चप्पल चुनाव चिन्ह मिलने के सम्भावना को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं़ इसे नकारात्मक रूप से ले रहे हैं़ वही कुछ उम्मीदवार जोड़ा चप्पल चुनाव चिन्ह के प्रति सकारात्मक सोच रख रहे हैं़ एसे उम्मीदवारों का मानना है कि जोड़ा चप्पल चुनाव चिन्ह को लेकर आक्रामक चुनाव अभियान संचालित किया जा सकता है़