प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि आवंटित

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित सिमरिया़ प्रखंड में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों काे शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया़ प्रत्याशी सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में चुनाव चिह्न लेने के लिए जमे हुए थे़ सीओ ने मुखिया प्रत्याशी को, अनुमंडल कार्यालय में पंसस व प्रखंड कार्यालय में बीडीओ लीना प्रिया ने वार्ड प्रत्याशी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:13 PM

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित सिमरिया़ प्रखंड में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों काे शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया़ प्रत्याशी सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में चुनाव चिह्न लेने के लिए जमे हुए थे़ सीओ ने मुखिया प्रत्याशी को, अनुमंडल कार्यालय में पंसस व प्रखंड कार्यालय में बीडीओ लीना प्रिया ने वार्ड प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित किया़ किसी को टेलीविजन, तो किसी को कैमरा, नारियल, हारमुनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, अंगूर, हरी मिर्च, बैटरी टाॅर्च, कप प्लेट व गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न मिला़

Next Article

Exit mobile version