115 लोगों ने नामांकन किया
115 लोगों ने नामांकन किया चौथे चरण के नामांकन का पहला दिन जिला परिषद के लिए तीन, मुखिया के लिए 30, पंसस के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 62 नामांकन फोटो : जिप सदस्य के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 14 सीएच 3, 4, 5 में व पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 6 […]
115 लोगों ने नामांकन किया चौथे चरण के नामांकन का पहला दिन जिला परिषद के लिए तीन, मुखिया के लिए 30, पंसस के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 62 नामांकन फोटो : जिप सदस्य के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 14 सीएच 3, 4, 5 में व पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 6 में़ प्रतिनिधि, चतरापंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे चरण के पहले दिन शनिवार को 115 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ जिला परिषद के लिए तीन, मुखिया के लिए 30, पंसस के लिए 20 व वार्ड सदस्य के लिए 62 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ जिला परिषद के लिए लावालौंग से रेखा देवी, मोनिका देवी व हंटरगंज भाग-10 से जितेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन किया़ कुंदा प्रखंड से मुखिया के लिए दो, पंसस के एक व वार्ड सदस्य के एक, लावालौंग प्रखंड से मुखिया के 17, पंसस के छह व वार्ड सदस्य के लिए 32, हंटरगंज प्रखंड से मुखिया के लिए 11, पंसस के लिए 13 व वार्ड सदस्य के लिए 29 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़
