बच्चों को कानूनी जानकारी दी गयी

बच्चों को कानूनी जानकारी दी गयी फोटो़ बच्चों को कानून की जानकारी देते सबजज, 14 सीएच 10 में़ चतरा. व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बाल दिवस के मौके पर कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:47 PM

बच्चों को कानूनी जानकारी दी गयी फोटो़ बच्चों को कानून की जानकारी देते सबजज, 14 सीएच 10 में़ चतरा. व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बाल दिवस के मौके पर कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने बच्चों को कानून की जानकारी दी़ साथ ही बाल दिवस के बारे में बताया़ इस मौके पर बच्चों के बीच विस्किट का वितरण किया़ मौके पर अधिवक्ता सुजीत घोेष, मुखदेव गोप, पीएलवी अजय कुमार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version