ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचला, मौत
ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचला, मौत बड़कागांव. प्रखंड के बादम में ट्रैक्टर ने एक बालक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बादम के कोरियाडीह में बुधन महतो का चार वर्षीय पुत्र लखी कुमार खेल रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर के […]
ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचला, मौत बड़कागांव. प्रखंड के बादम में ट्रैक्टर ने एक बालक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बादम के कोरियाडीह में बुधन महतो का चार वर्षीय पुत्र लखी कुमार खेल रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ट्रैक्टर व चालक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृत बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ट्रैक्टर बादम के बाजो महतो की है. क्यों होती है बार-बार सड़क दुर्घटना : बादम चौक से अश्विनी दुर्गा मंदिर तक मुख्य सड़क के दोनों ओर सटे हुए दर्जनों घर व दुकान हैं. इस कारण सड़क संकीर्ण हो गया है. जिसके चलते सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है. दो माह के भीतर तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. कई लोग घायल हुए हैं.