छठ घाट के साफ-सफाई का जायजा लिया

छठ घाट के साफ-सफाई का जायजा लिया14 बीकेटी1 में-बरकट्ठा छठ घाट का निरीक्षण करते विधायक जानकी यादव व अन्यबरकट्ठा. बरकट्ठा में छठ पर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई तेजी से की जा रही है. विधायक जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को बरकट्ठा के बेलवा नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर चलकुशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:47 PM

छठ घाट के साफ-सफाई का जायजा लिया14 बीकेटी1 में-बरकट्ठा छठ घाट का निरीक्षण करते विधायक जानकी यादव व अन्यबरकट्ठा. बरकट्ठा में छठ पर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई तेजी से की जा रही है. विधायक जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को बरकट्ठा के बेलवा नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. मौके पर चलकुशा जिप सदस्य चंदन देवी, मुखिया राजकुमार नायक, वार्ड सदस्य मीना खातून, बसंत साव, गफ्फार खान, मो सत्तार, जसीम खान, संजय दास, राजन विश्वकर्मा मौजूद थे. विधायक ने छठ घाट में हो रहे साफ-सफाई का जायजा लेते हुए छठ पूजा समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बेलवा नदी छठ घाट पर एक मास्ट लाइट टावर, नदी के किनारे सीडी एवं शेड बनाने की बात कही. पर्व को लेकर बरकट्ठा चौक से मेन रोड होते हुए बेलवा नदी छठ घाट तक लाइट की व्यवस्था एवं सड़क की सफाई की जा रही है. इसके अलावा बरकट्ठा के सभी छठ घाटों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version