क्षेत्र के विकास के लिए जनता साथ दे : राजकुमार
क्षेत्र के विकास के लिए जनता साथ दे : राजकुमार14कोडपी17जनसंपर्क अभियान के दौरान जिप प्रत्याशी राजकुमार यादव. मरकच्चो. जिला परिषद भाग संख्या 11 से जिप सदस्य उम्मीदवार राजकुमार यादव ने शनिवार को गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बेला, मुर्कमनाय, बहादुरपुर, परसाबाद, बरियारडीह, अरैया, कटियो, डगरनवा, नावाडीह आदि का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. […]
क्षेत्र के विकास के लिए जनता साथ दे : राजकुमार14कोडपी17जनसंपर्क अभियान के दौरान जिप प्रत्याशी राजकुमार यादव. मरकच्चो. जिला परिषद भाग संख्या 11 से जिप सदस्य उम्मीदवार राजकुमार यादव ने शनिवार को गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बेला, मुर्कमनाय, बहादुरपुर, परसाबाद, बरियारडीह, अरैया, कटियो, डगरनवा, नावाडीह आदि का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए लोग उनका साथ दें. मौके पर नकुल यादव, टुकलाल यादव, सुरेश दास,सेराज मियां,अर्जुन वर्मा, राजकुमार वर्मा, उमेश यादव, छोटू महतो, मो कलीम, किशोरी यादव आदि मौजूद थे.