मारपीट व चोरी का मामला दर्ज
मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कटकमसांडी. कटकमसांडी गांव की तारा देवी पति दुलारमन साव ने मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें संजय चादव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, बिजली कर्मचारी को आरोपी बनाया है. इसमें दो हजार रुपये नकद एवं गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी […]
मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कटकमसांडी. कटकमसांडी गांव की तारा देवी पति दुलारमन साव ने मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें संजय चादव, दिव्यांशु श्रीवास्तव, बिजली कर्मचारी को आरोपी बनाया है. इसमें दो हजार रुपये नकद एवं गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दोनों आरोपी सूचक के जमीन से 33 हजार बिजली का तार जबरन चतरा की ओर ले जा रहे थे. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया.