सात वार्ड सदस्य प्रत्याशी नर्विरिोध चुने गये
सात वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गयेझुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड अंतर्गत इंदरवा पंचायत से सात वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. यह प्रभु यादव के प्रयास से सफल हो पाया है. निर्विरोध चुने जानेवालों में वार्ड नंबर चार से महेश कुमार सिंह, 12 से आरती देवी, 10 से मंदोदरी देवी, नौ से चिंता देवी, छह से […]
सात वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गयेझुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड अंतर्गत इंदरवा पंचायत से सात वार्ड सदस्य प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. यह प्रभु यादव के प्रयास से सफल हो पाया है. निर्विरोध चुने जानेवालों में वार्ड नंबर चार से महेश कुमार सिंह, 12 से आरती देवी, 10 से मंदोदरी देवी, नौ से चिंता देवी, छह से चुनकी देवी, एक से महेश सिंह व सात से ललिता देवी का नाम शामिल है. श्री यादव की इस पहल में रूपेश राणा, विनोद साव, ब्रह्मदेव सिंह, उमेश शर्मा, साजन दास, प्रेम कुमार, सुनील कुमार, गौरी सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जयनगर में 82 निर्विरोध चुने गयेजयनगर प्रखंड में कुल 524 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. चुनाव चिह्न आवंटन के दिन इनमें से 82 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. शेष चुनाव मैदान में हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रूद्र प्रताप ने उक्त जानकारी दी है.