पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में गिरा ट्रक

पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में गिरा ट्रकचालक, उपचालक समेत तीन घायल14 कोडपी 4…नदी में पलटा ट्रकमरकच्चो. थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोआर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात 12 चक्का ट्रक (जेएच12ई-3095) अनियंत्रित होकर पचखेरो नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. दुर्घटना में चालक, उप चालक व एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:07 PM

पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में गिरा ट्रकचालक, उपचालक समेत तीन घायल14 कोडपी 4…नदी में पलटा ट्रकमरकच्चो. थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोआर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात 12 चक्का ट्रक (जेएच12ई-3095) अनियंत्रित होकर पचखेरो नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. दुर्घटना में चालक, उप चालक व एक अन्य सवार घायल हो गया. घायलों की पहचान संजय सिंह (35 वर्ष) व राकेश पांडेय (35 वर्ष) झुमरीतिलैया तथा 26 वर्षीय लक्ष्मण यादव (गोलवाढाब) के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक चालक ट्रक लेकर गिट्टी लोड करने बिरनी थाना की ओर जा रहा था. दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल संजय व राकेश को रांची तथा लक्ष्मण को धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चंचाल गेट के समीप हाइवा जेएच12ई-7131 व टेलर नं एचआर38सी-4862 के बीच टक्कर होने से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक मुख्य मार्ग बाधित रहा. थाना प्रभारी नरेश कुमार ने क्रेन मंगाकर वाहनोंं को हटाया और यातायात सुचारु कराया.

Next Article

Exit mobile version