चोरदाहा चेकपोस्ट के जवानों के आवास का निरीक्षण

चोरदाहा चेकपोस्ट के जवानों के आवास का निरीक्षण चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित चोरदाहा में संचालित सामेकित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने रविवार को किया़ निरीक्षण में डीएसपी सुनील कुमार रजवार भी शामिल थे. एसडीओ ने चेकपोस्ट पर तैनात गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के आवास का निरीक्षण किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:13 PM

चोरदाहा चेकपोस्ट के जवानों के आवास का निरीक्षण चौपारण. प्रखंड के जीटी रोड स्थित चोरदाहा में संचालित सामेकित चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने रविवार को किया़ निरीक्षण में डीएसपी सुनील कुमार रजवार भी शामिल थे. एसडीओ ने चेकपोस्ट पर तैनात गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के आवास का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के समय कुछ जवान जिनकी ड्यूटी रात में थी वे लोग आवास में आराम कर रहे थे. एसडीओ ने आवास की पूरी तलाशी ली़ जवानों को कई दिशा-निर्देश दिये़ निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को जवानों के आवास से कुछ हाथ नहीं लगने की खबर है़

Next Article

Exit mobile version