राज्य स्थापना दिवस पर समारोह़ स्वच्छ, सुदृढ़ व सक्रिय प्रशासन के लिए कृतसंकल्पित : डीसी
राज्य स्थापना दिवस पर समारोह़ स्वच्छ, सुदृढ़ व सक्रिय प्रशासन के लिए कृतसंकल्पित : डीसी झारखंड बनाने में आंदोलनकारियों की भूमिका अहम 15कोडपी11कृषि विभाग के रथ को रवाना करते उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.15कोडपी12मत्सय विभाग के स्टाल का निरीक्षण करते उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.15कोडपी13कार्यक्रम का उद्घाटन करते उपायुक्त छवि रंजन. साथ हैं पुलिस अधीक्षक […]
राज्य स्थापना दिवस पर समारोह़ स्वच्छ, सुदृढ़ व सक्रिय प्रशासन के लिए कृतसंकल्पित : डीसी झारखंड बनाने में आंदोलनकारियों की भूमिका अहम 15कोडपी11कृषि विभाग के रथ को रवाना करते उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.15कोडपी12मत्सय विभाग के स्टाल का निरीक्षण करते उपायुक्त छवि रंजन व अन्य.15कोडपी13कार्यक्रम का उद्घाटन करते उपायुक्त छवि रंजन. साथ हैं पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.15कोडपी14,15कार्यक्रम प्रस्तुत करती युवक, युवतियां.15कोडपी16कार्यक्रम में उपस्थित लोग.15कोडपी17सम्मान पाकर बैठे लोग.15कोडपी18लाभुक को चेक देते उपायुक्त.15कोडपी19सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभागियों के चेहरे.15कोडपी33आंदोलनकारी को ताम्र पत्र देकर सम्मनित करते उपायुक्त.15कोडपी34संबोधित करते उपायुक्त छवि रंजन.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह रविवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. समाहरणालय परिसर में आयोजित समारोह का उदघाटन उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने किया. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि राज्य अलग करने में आंदोलनकारियों की अहम भूमिका रही. उनके त्याग व बलिदान के कारण झारखंड राज्य का गठन हुआ़ उन्होंने कहा कि यहां प्राकृतिक संसाधन मौजूद रहने के बाद भी कुछ क्षेत्रों में आज भी विकास अधूरा है. इसे धीरे-धीरे दूर कर लिया जायेगा. कोडरमा जिले में आम जनों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुुंचे, इसके लिए हम सब को ईमानदारी से जिम्मेवारी निभानी होगी़ उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को स्वच्छ, सुदृढ़ व सक्रिय प्रशासन देने के लिए कृत संकल्पित हैं. यहां से मजदूरों का पलायन न हो, इसके लिए कई प्रयास किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के 98 हजार 50 परिवारों को तथा विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत 32 हजार 99 लोगों को जोड़ा गया है. जन धन योजना में एक लाख 15 हजार 263 लोगों का खाता अब तक खोला गया है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की नौ पंचायतों को ओडीएफ किया गया है. अन्य पंचायतों को भी इस श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत हैं. डीसी ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए केवल सरकारी पहल ही नहीं आम लोगों को भी जागरूक होना होगा, तभी भगवान बिरसा के सपनों को हम साकार कर पायेंगे. उप विकास आयुक्त केके ठाकुर ने कहा कि आंदोलनकारियों के पक्के इरादे के कारण राज्य अलग हुआ. उनके त्याग व बलिदान को मैं नमन करता हूं. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेवारी है. कोडरमा समेत पूरे राज्य में विकास कार्य गति पर है. जन भागीदारी से ही कोडरमा का संपूर्ण विकास होगा. एएसपी नौशाद आलम ने कहा कि 15 नवंबर 2000 से लेकर अब तक कोडरमा में काफी कुछ बदला है.हमें और आगे बढ़ना है़ जो खामियां है उसे दूर करना होगा. नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद विकास तो हुए हैं, मगर आज भी जिले का कई क्षेत्र विकास से अछूते हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. समारोह को अपर समहर्ता मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडया ने किया. इस मौके पर डीआरडीए निदेशक किरण बाला, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, पीओ मनोज कुमार, डीईओ पीपी झा, डीएसई पीवी शाही, एडीपीओ नलिनी रंजन, सीएस डाॅ मधुबाला राणा, डीपीएम समरेश सिंह, श्रम अधीक्षक रामवचन पासवान, सुधीर पांडेय, प्रेम प्रकाश, संजीत भारती, दीपक कुमार, एपीओ मेघा कुमारी, डीपीआरओ राहुल भारती आदि मौजूद थे.एक करोड़ के ऋण व परिसंपत्ति का वितरणसमारोह के दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के माध्यम से 98.788 लाख के ऋण व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कृषि विभाग द्वारा 750 लाभुकों के बीच 33.598 लाख के पंप सेट, वर्मी बेड आदि का वितरण किया गया. आत्मा के द्वारा 123 लोगों के बीच 16.40 लाख के पंप सेट, जिला योजना शाखा द्वारा 95 लोगों के बीच 15.10 लाख की अगरबत्ती बनाने वाली मशीन, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 49 लाभुकों के बीच साइकिल तथा मत्सय विभाग के द्वारा 13 लोगों के बीच स्टाकिंंग चेक का वितरण किया गया. इसके अलावा 41 लोगों को मुद्रा योजना, छह लोगों को केसीसी, दो को डेयरी विभाग द्वारा तथा तीन स्वयं सहायता समूहों के बीच ऋण का वितरण किया गया.झारखंड आंदोलनकारी सम्मानित, 24 को मिला भूमि पट्टासमारोह के दौरान झारखंड आंदोलन कारी अर्जुन राय, बाबूलाल राय, बासो राय, सुखदेव राय व छोटी सोना को उपायुक्त ने ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित फुटबाॅल व हाॅकी टीम के लड़का व लड़की वर्ग के खिलाड़ियों के अलावा राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए चयनित जिला स्तरीय 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 24 लोगों को कल्याण विभाग द्वारा भूमि का पट्टा दिया गया़ कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहासमारोह के दौरान स्थानीय कलाकारों, प्रतिभागियों व स्कूली बच्चों ने गीत व नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया़ कस्तूरबा स्कूल मरकच्चो, जयनगर व सीडी बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नागपुरी गीत, नृत्य किया़ कई स्टाॅल लगाये गये समारोह में जिला कल्याण, समाज कल्याण, आरसेटी, आत्मा, स्वास्थ्य विभाग, गव्य विकास, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, जिला जन संपर्क विभाग, नगर पंचायत, मत्स्य विभाग और प्रदान के द्वारा स्टाल लस्ये गये थे. यहां लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी़ माल्यार्पण किया उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने समाहरणालय परिसर में भगवान बिरसा की तसवीर पर तथा गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ सिकल सेल एनीमिया की शुरुआतस्थापना दिवस के मौके पर सरकार के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उदघाटन उपायुक्त छवि रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर रोग है, जो विशेष कर आदिवासी समुदाय में होता है. पीड़ित लोग अल्प आयु होते हैं. मौके पर डीपीएम समरेश सिंह, डाॅ चंद्रमोहन, डाॅ मनोज कुमार, वार्डेन प्रतीक्षा मिंज आदि मौजूद थे. इधर, सदर अस्पताल में टेली मेडिसिन का उदघाटन सीएम रघुवर दास ने आॅनलाइन किया.