बानादाग उवि में चत्रिांकन प्रतियोगिता
बानादाग उवि में चित्रांकन प्रतियोगिता हजारीबाग. बानादाग उवि में बाल दिवस पर ज्ञान गंगा सेवा निकेतन का चित्रांकन प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. सफल विद्यार्थियों को मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जूनियर ग्रुप में प्रथम सुहानी परवीन डैफोडिल्स आदर्श हाई स्कूल, द्वितीय वीरेंद्र कुमार […]
बानादाग उवि में चित्रांकन प्रतियोगिता हजारीबाग. बानादाग उवि में बाल दिवस पर ज्ञान गंगा सेवा निकेतन का चित्रांकन प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. सफल विद्यार्थियों को मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जूनियर ग्रुप में प्रथम सुहानी परवीन डैफोडिल्स आदर्श हाई स्कूल, द्वितीय वीरेंद्र कुमार बानादाग हाई स्कूल, तृतीय अमीषा कुमारी सुभाष सैनिक स्कूल, सीनियर ग्रुप में प्रथम सानिया परवीन आइडियल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, द्वितीय कुलदीप कुमार गांधी मेमोरियल हाई स्कूल तथा तृतीय सुनैना कुमारी एसएन पब्लिक स्कूल रहे.