लीड ़ सीसीएल कर्मी के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लीड ़ सीसीएल कर्मी के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तारछह आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश15हैज2 में- एसपी जानकारी देते. हजारीबाग. रोशन महतो अपहरण मामले में दो आरोपियों को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिमरिया थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी कार्तिक महतो तथा तपसा गांव का झमन भुइयां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:30 PM

लीड ़ सीसीएल कर्मी के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तारछह आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश15हैज2 में- एसपी जानकारी देते. हजारीबाग. रोशन महतो अपहरण मामले में दो आरोपियों को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिमरिया थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी कार्तिक महतो तथा तपसा गांव का झमन भुइयां है. दोनों को पुलिस ने इसके घर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपहरण कांड के संबंध में सारी जानकारी दी है. एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि इस कांड में शामिल छह आरोपी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. फरार आरोपियों में केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव का दुखन पासवान, अमीर पासवान, धर्मेंद्र साव, अनिल महतो, लंगरा उर्फ भुखरा मुंडा का नाम शामिल है. एसपी ने कहा कि भुखरा मुंडा और दुखन पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है. बड़कागांव थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा के नेतृत्व में छापामारी कर दो आरोपियों को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. फिरौती की राशि बरामद : एसपी अखिलेश झा ने कहा कि फिरौती में वसूले गये 50 हजार रुपये बरामद हुआ है. कार्तिक महतो के पास से 30 हजार तथा झमन भुइयां के पास से 20 हजार रुपये बरामद हुआ है. बता दें कि सीसीएल कर्मी रोशन महतो का अपहरण पसरिया घाटी से एक नवंबर को हुआ था. छह हथियारबंद अपराधियों ने रोशन महतो तथा इसके चालक का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस के बढ़ते दबिश को देख अपराधियों ने रोशन महतो को तीन नवंबर को छोड़ दिया था.