क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगे : हेमलता
क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगे : हेमलता 15कोडपी1जनसंपर्क करती जिप प्रत्याशी हेमलता देवी.झुमरीतिलैया. कोडरमा जिला परिषद सीट भाग संख्या पांच से जिप सदस्य प्रत्याशी हेमलता देवी ने रविवार को पिपराडीह, भंडरवा, मधुकर नगर, करमा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि सबका स्नेह, आशीर्वाद […]
क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायेंगे : हेमलता 15कोडपी1जनसंपर्क करती जिप प्रत्याशी हेमलता देवी.झुमरीतिलैया. कोडरमा जिला परिषद सीट भाग संख्या पांच से जिप सदस्य प्रत्याशी हेमलता देवी ने रविवार को पिपराडीह, भंडरवा, मधुकर नगर, करमा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि सबका स्नेह, आशीर्वाद व सहयोग मिला, तो इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. अभियान में शंकर यादव, किशुन यादव,बुलाकी यादव, जानकी यादव, महावीर मोदी, किशोर मोदी, राजकुमार यादव, बंशी यादव, सुनील मोदी, मनोज मोदी आदि शामिल थे.