ओके… शक्षिा ही समाज के विकास का आधार

अोके… शिक्षा ही समाज के विकास का आधार प्रतिनिधि, जयनगर / डोमचांच. विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के निर्देशानुसार जयनगर के गोहाल पंचायत भवन व डोमचांच के जियोरायडीह बिरहोरटोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. गोहाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता पीएलभी बालेश्वर राम ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:06 PM

अोके… शिक्षा ही समाज के विकास का आधार प्रतिनिधि, जयनगर / डोमचांच. विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के निर्देशानुसार जयनगर के गोहाल पंचायत भवन व डोमचांच के जियोरायडीह बिरहोरटोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. गोहाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता पीएलभी बालेश्वर राम ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव श्यामनंदन तिवारी ने ग्रामीणों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं व अधिनियमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा पर निर्भर करता है. मौके पर पीएलभी नकुल कुमार सिन्हा, तुलसी कुमार साव, मीरा कुमारी, अनेश्वर सिंह ने भी अपने विचार रखें. शिविर में आशा देवी, राजेश पासवान, शिशुपाल सिंह, अशोक दास, कविलास देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे. वहीं जियोरायडीह में आयोजित शिविर में केंद्र के प्रभारी पीएलभी तुलसी कुमार साव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश और संविधान का आदर करना चाहिए. बच्चों से मजदूरी कराने की बजाय उन्हें शिक्षित किया जाना चाहिए. शिविर में रामदयाल बिरहोर, सुरेश बिरहोर, बीरेंद्र बिरहोर, महेंद्र बिरहोर, गिरजा बिरहोरिन, विशनी बिरहोरिन, गुलाबी बिरहोरिन, मोती तुरी, गोपाल तुरी, बहादुर तुरी, राजुनाथ गोस्वामी, नारायण तुरी्र, प्रकाश तुरी, रानी देवी आदि मौजूद थे. संचालन रामदयाल व गोपाल तुरी ने किया.

Next Article

Exit mobile version