जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंची नीलम देवी
जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंची नीलम देवी फोटो- सिमरिया 2 में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करती नीलम देवी, 6 में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करते जाती पंसस प्रत्याशीसिमरिया़ लावालौंग की प्रमुख नीलम देवी गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ सोमवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंची़ नीलम ने सिमरिया […]
जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंची नीलम देवी फोटो- सिमरिया 2 में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करती नीलम देवी, 6 में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करते जाती पंसस प्रत्याशीसिमरिया़ लावालौंग की प्रमुख नीलम देवी गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ सोमवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंची़ नीलम ने सिमरिया एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो मुमताज अली अहमद के समक्ष नामांकन किया़ नीलम देवी जैसे ही नामांकन कर बाहर निकली, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया़ उन्होंने कहा कि लावालौंग का संपूर्ण विकास व जरूरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचना मेरी प्राथमिकता है़ मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, विधायक गणेश गंझू, अधिवक्ता अक्षय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मो इसलाम, बिनोद पांडेय, गुड्डू आलम, पूर्व मुखिया किरण देवी, छठु सिंह भोक्ता, कामख्या सिंह भोक्ता, छोटू सिंह आदि थे़
