गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव आज
गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव आज चतरा.भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा संचालित चतरा गोशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी समारोह मनाया जायेगा़ इस मौके पर गो पूजन, गो माता की झांकी व साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा़ गोशाला के विकास को लेकर विचार गोष्ठी भी होगी़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में […]
गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव आज चतरा.भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा संचालित चतरा गोशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी समारोह मनाया जायेगा़ इस मौके पर गो पूजन, गो माता की झांकी व साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा़ गोशाला के विकास को लेकर विचार गोष्ठी भी होगी़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी, विशिष्ठ अतिथि चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता, सिमरिया विधायक गणेश गंझू, एसपी एसके झा व नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद शामिल होंगे़ यह जानकारी चतरा गोशाला के अध्यक्ष शंकर लाल तुलस्यान ने दी़