भौरों ने एक दर्जन लोगों को काटा
भौरों ने एक दर्जन लोगों को काटाकुंदा. प्रखंड के मेदवाडीह व इचातु गांव में पिछले तीन दिनों से भौरों ने आतंक मचा रखा है़ भौरों ने अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को काटा है़ भौरों के आतंक से लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है़ं मंगलवार को पारा शिक्षक इंद्रदेव […]
भौरों ने एक दर्जन लोगों को काटाकुंदा. प्रखंड के मेदवाडीह व इचातु गांव में पिछले तीन दिनों से भौरों ने आतंक मचा रखा है़ भौरों ने अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को काटा है़ भौरों के आतंक से लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है़ं मंगलवार को पारा शिक्षक इंद्रदेव यादव को भौरों ने बुरी तरह से घायल कर कर दिया़ इसके अलावे घायलों में मनोहर यादव, यदुनंदन यादव, सरदारी यादव, मानिकचंद, नीतीश, शिवशंकर, नंदू यादव व श्याम पासवान शामिल हैं.